GOVT KRG PG AUTONOMOUS COLLEGE, GWALIOR M.P.
आवश्यक सूचना इतिहास विभाग

GO TO HOMEPAGE

आवश्यक सूचना इतिहास विभाग को सूचित किया जाता है कि छात्राऐं इतिहास विषय से इतिहास विषय की M-A. (सभी सेमेस्टर) की छात्राओं सम्बन्धित पुस्तकों को विभागीय लाइब्रेरी से प्राप्त कर सकती में प्रत्येक मंगलवार 12:00 बजे से 01:30 बजे तक लाइब्रेरी प्रभारी से सम्पर्क कर सकती है। छात्राओं को विभाग से पुस्तक प्राप्त करने के लिए निम्न लिखित दस्तावेजों को साथ लाना अनिवार्य होगा। →01 पासपोर्ट साइज फोटो →एडमीशन कम्फर्मेशन/फीस / प्रमोशन रसीद → महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र नोट: - पुस्तकें केवल रेगुलर/नियमित छात्राओं को दी जाएगी। Ex/ATKT/private छात्राओं को पुस्तक प्रदान नहीं की जाएगी। (२) छात्राओं को एक बार में अधिकतम दो पुस्तको को दिया जाएगा । (3) - पुस्तक केवल 10 दिन के लिए दी जाएगी। 10 दिन से अधिक की स्थिति में प्रतिदिन / प्रति पुस्तक के अनुसार अर्थदण्ड भी लगाया जा सकता हैं। (41. पुस्तको को जिस स्थिति में दिया जाएगा उसी स्थिति में वापस ली जाएगी । पुस्तकों के फटने / पेज गायब होने । खो जाने की स्थिति या अनावश्यक पेजों पर लिखने की स्थिति में सम्बन्धित छात्रा की पुस्तक की निर्धारित कीमत जमा करवानी होगी। (5)- छात्राओं को परीक्षा से पूर्व सभी पुस्तकों को जमा करवाकर No Dues प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक होगा, अन्यथा की स्थिति में परीक्षा प्रवेश पत्र रोका जा सकता या अंकपत्र रोका जा सकता है। जिसका पूर्ण दायित्व स्वयं छात्रा का होगा । Madan प्रो. (४) मीना श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग (ss sengar) ● प्रभारी, इतिहास विभाग पुस्तकालय प्र 87642 01632