Help Desk 0751-2625495
HONOURING THE PAST SEIZING THE PRESENT ENSURING THE FUTURE

MEDIA

Blogs & Activities

असमानताओं को समाप्त करे, एड्स को खत्म करे

शासकीय कमलाराजा कन्या स्नात्तकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय मे आज दिनांक 01/12/2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियों द्वारा सरस्वती माँ का पूजन और दीप प्रज्वलित किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीणा शुक्ला ने अतिथियों का परिचय दिया और विषय के वारे मे छात्राओं को जानकारी दी। इसी क्रम मे अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर और बैज लगाकर स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उर्मिला त्रिपाठी थी और अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डाॅ जयश्री चौहान द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अकादमिक सचिव और आज़ादी अमृत महोत्सव के नोडल ऑफिसर डॉ. संजय स्वर्ण कार ने छात्राओं के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमो की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. उर्मिला त्रिपाठी ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए एड्स के वारे मे विस्तार पूर्वक सहज और सरल शब्दो मे अपनी PPT ( power point presentation ) के माध्यम से समझाया।इसी के साथ उन्होंने इस वर्ष की एड्स थीम से छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विश्व एक परिवार है। उन्होंने HIV वायरस की जानकारी दी और एड्स के इतिहास को विस्तार पूर्वक समझाया। इसी क्रम मे उन्होंने बताया की एड्स संक्रमण के मामले मे हमारा भारत तीसरे नम्बर पर है और 1986 मे प्रथम एंटी HIV( AZT ) बाजार मे आई थी। इसके साथ HIV वायरस क्या है? ये कैसे होता है? इसके लक्षण क्या है? इससे बचने के उपाय क्या है?आदि सभी की भी जानकारी छात्राओं को दी। इसके वाद उन्होंने WHO के एड्स के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य को बताया। अतिथियों को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयश्री चौहान ने कहा कि एड्स से डरने की नहीं बचाव की जरूरत है और हम सभी को इस संबंध में जनजागृति की आवश्यकता है आज का मंच संचालन हिमांशी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. ज्योत्स्ना राणा, डॉ. सपना मराठे, डॉ. कुमकुम माथुर, डॉ सुधा कुशवाह, डॉ प्रीति मौर्य, डॉ मोहित आर्य, डॉ दिनेश पाटीदार, डॉ सीमा पावक और डॉ. संगीता सोमवंशी एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। छात्राओं ने अपनी प्रश्नों और शंका को रखा जिसका समाधान मुख्य वक्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में बढी संख्या मे छात्राओं ने सहभागिता की।इसी के साथ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा परिसर मे एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाया गया।